FLIPKART के साथ भी कमा सकते हैं पैसा, यह है कमाई का एकमात्र तरीका.
अक्सर हम आपको ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताते हैं जिनसे ऑनलाइन कमाई की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट की जानकारी दे रहे हैं, जो शॉपिंग के लिए जानी जाती है। इंटरनेट यूज करने वाले ज्यादातर लोगों ने फ्लिपकार्ट से शॉपिंग की होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यहां से पैसा भी कमाया जा सकता है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फ्लिपकार्ट से घर बैठे आप पैसा कमा सकते हैं। लोगों ने इस साइट से सिर्फ 2 महीने में हजारों रुपए की कमाई की है।
क्या करना होगा
फ्लिपकार्ट डॉट कॉम भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन साइटों में से एक है। 2007 में इसे सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने शुरू किया था। फ्लिपकार्ट डॉट कॉम में आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट डॉट कॉम में अपना एफिलेटेड अकाउंट बनाना होगा। Flipkart Affiliate Program से जुड़ने के लिए Google में "Flipkart Affiliate Program" search करके पहले लिंक पर जाएं।
कैसे बनाए अकाउंट
स्टेप-2 अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड चूज करें। यहां Password आपके Flipkart Affiliate Program का नया password होगा। उसके बाद I agree के सामने बने Check Box पर click करें। फिर REGISTER के बटन दबाएं।
स्टेप-3 अब Affiliate Account Information का पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको अपने account से संबंधित सारी जानकारिया भरनी पड़ती है। यहां पर आपको अपना नाम, पता, email ID, contact number, अपनी website की कुछ जानकारियां और अंत में payment option जहां पर आप बताते हैं कि आप payment Voucher में लेंगे या EFT में। यहां PAN Number देना अति आवश्यक है।
स्टेप-4 उसके बाद Save Changes पर click करें। इसके बाद Home के बटन पर click करें और आप अब Affiliate Account के Dashboard पर पहुच जाएंगे। अब आप Affiliate Program से कमाने के लिए तैयार हैं
प्रोडक्ट बेचकर भी होती है कमाई
फ्लिपकार्ट से कमाई करने के लिए आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट या फिर एक ऐसा
फेसबुक अकाउंट होना चाहिए या फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर नया पेज भी बना सकते हैं। इस पेज पर आपको फ्लिपकार्ट पर बिकने वाले प्रोडक्ट का लिंक को शेयर करना होगा।
ऐसे करें कमाई
अकाउंट बनाने के बाद उसे ओपन करे और आपको जो भी प्रोडेक्ट बेचना है उसे फ्लिपकार्ट पर खोलने के बाद ऊपर एड्रेस बार में दिया गया वेब एड्रेस कॉपी करें। उस एड्रेस को पेस्ट करके GENERATE पर क्लिक करें। आपके सामने एक न्यू लिंक आएगा इस लिक को आप कभी भी शेयर कर सकते है चाहे तो अपने ब्लॉग पर वेबसाइट पर या फिर फेसबुक पर आपके द्वारा दिए गए लिंक से जो भी उस प्रोडेक्ट को खरीदेगा तो उस प्रोडेक्ट का कमीशन आपके अकाउंट में जुड़ता जाएगा जब आपका कमीशन 500 या 1000 से ऊपर हो जाए तो उसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं। इस तरह आप कमीशन जोड़-जोड़ कर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
दो तरह से कर सकते हैं कमाई
Flipkart Affiliate Program से कमाई आप दो तरह से कर सकते हैं.
1. Gift Voucher: इसमें आपका पेमेंट आपको Flipkart Voucher के रूप में मिलता हैं। मतलब आप उस वाउचर की मदद से आप Flipkart पर ही खरीदारी कर सकते हैं। पैसे आपके बैंक account में नहीं आते। जब आपकी कमाई Rs 250 होता हैं तब वाउचर से खरीदारी का सकते हैं।
2. EFT: इसमें Flipkart आपको पैसे आपके Bank Account में Electronic Fund Transfer की मदद से भेजता है। जब आपके द्वारा कमाई गई राशि 1000 रुपए हो जाती हैं तब कंपनी इसे ट्रांसफर करती है।